सुरेन्द्र नारायण सिंह
दरभंगा, 9 अप्रैल। दरभंगा जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के मुकाबले में सीतामढ़ी ने मधुबनी को 57 रन से हराया।
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा के मैदान में मंगलवार को खेले गए मैच में सीतामढ़ी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 214 रन बनाया। शिवानंद ने 27 रन, शशांक भूषण ने 13 रन, प्रियांशु कुमार ने 18 रन, वैभव मिश्रा ने 41 रन और सचिन बिनोद कुमार ने नाबाद 53 रन बनाया।
मधुबनी टीम के गेंदबाज कप्तान आदित्य राज ने 10 ओवर में मात्र 6 रन देकर 3 विकेट लिया। अभिषेक कुमार पासवान ने 2 विकेट, अभय मिश्रा, नरेश सहनी व सुभाष ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम कप्तान आदित्य राज के 39 रन और गौतम कुमार के 30 रन और शुभम मिश्रा के 20 रन, अभिषेक कुमार पासवान के 15 रन और अतिश कुमार के 14 रनों के बदौलत 28.2 ओवर में मात्र 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज वैभव मिश्रा ने 4 विकेट, प्रियांशु व सचिन बिनोद कुमार ने 2-2 विकेट, अनीश सिंह व उत्सब कुमार उमंग ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी टीम के सचिन बिनोद कुमार को दिया गया।
मौके पर सचिव पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आमिर फैसल, अम्पायर रवि कुमार व सन्नी वर्मा, स्कोरर अभिषेक कुमार व भावक कृष्णा, मधुबनी टीम मैनेजर अनिल कुमार सोनू, कोच जितेन्द्र किशोर, राहुल मेहता, सीतामढ़ी टीम मैनेजर व कोच सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
10 अप्रैल बुधवार को टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच दरभंगा बनाम मधुबनी टीम के बीच खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
सीतामढ़ी : 50 ओवर में नौ विकेट पर 214 रन, शिवानंद सचिव 27,शशांक भूषण 13, प्रियांशु कुमार 18, वैभव मिश्रा 41, सचिन विनोद कुमार नाबाद 53, अतिरिक्त 31, आदित्य राज 3/22, अभय मिश्रा 1/35,नरेश कुमार साहनी 1/31, अभिषेक कुमार पासवान 2/20, सुभाष 1/29
मधुबनी : 28.2 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट गौतम कुमार 30,आतिश कुमार 14, आदित्य राज 39, अभिषेक कुमार पासवान 15, शुभम कुमार मिश्रा 22, अतिरिक्त 27, वैभव मिश्रा 4/34, अनीस सिंह 1/24, प्रियांशु कुमार 2/22, सचिन विनोद कुमार 2/16, उत्सव कुमार उमंग 1/17