दरभंगा, 8 अप्रैल। स्थानीय नेहरू स्टेडियम में चल रहे रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मिथिला जोन के अंतर्गत 8 अप्रैल यानी सोमवार को खेले गए मैच में सुपौल ने सीतामढ़ी को दो विकेट से पराजित किया।
टॉस सीतामढ़ी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 42.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाये। शिवानंद सचिन ने 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा शशांक भूषण और आदित्य राज ने 32-32 रन की पारी खेली।
जवाब में सुपौल की टीम 38.1 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रिय रंजीत कुमार ने 56 रन की पारी खेली। विनय सोना ने नाबाद 33 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
सीतामढ़ी : 42.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन, शिवानंद सचिन 44, शशांक भूषण 32,राघव आर्या 10,आदित्य राज 32,प्रियांशु कुमार 13, अतिरिक्त 20, संजीव कुमार 2/22, अनमोल कुमार 3/34, मो शान करीम 4/27
सुपौल : 38.1 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन, गगन कुमार 16, प्रिय रंजीत कुमार 56, वरुण कुमार राज 12, विनय सोना नाबाद 33, अमन कुमार 21, अतिरिक्त 26,वैभव मिश्रा 1/22, अनीस सिंह 1/33, उत्सव कुमार उमंग 1/13, सचिन विनोद कुमार 2/15, प्रियांशु कुमार 1/32