भागलपुर, 6 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत पूर्णिया व गोपालगंज के बीच खेला गया मुकाबला बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर पूर्णिया को 3 अंक मिले जबकि गोपालगंज को 1 अंक।
पूल 4 के इस मुकाबले में गोपालगंज ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 109 रन और दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाये। पूर्णिया ने अपनी पहली पारी में 72.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में पूर्णिया ने 7 विकेट पर 88 रन बनाये।
खेल के दूसरे दिन गोपालगंज ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत पहले दिन के 1 विकेट पर 4 रन से आगे से किया। गोपालगंज ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाये। प्रशांत कुमार ने 41 रन बनाये। पूर्णिया की ओर से आमिर मसूद ने 6 जबकि रिषि पराशर ने 3 विकेट चटकाये।
पूर्णिया को जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य मिला पर पूर्णिया की टीम अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक 29 ओवर में 7 विकेट पर 88 रन ही बना सकी। पूर्णिया के प्रियांशु भारद्वाज ने 32 रन बनाये। गोपालगंज की ओर से मेंहदी अब्दुल्लाह, अमजद अली और शुभम पांडेय ने 2-2 विकेट चटकाये।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर अमित रंजन (मधुबनी) व वेद प्रकाश( मोतिहारी) थे। बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे।
समापन सत्र में डॉ आनंद कुमार मिश्रा बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष , सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू बीसीए संयोजक, जिला सचिव प्रोफेसर मनोज कुमार , जिला क्रिकेट के कोषाध्यक्ष दो जयशंकर ठाकुर, जिला संयोजक फारूख आजम , मेहताब मेहंदी , हसन खान , बासुकीनाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे। बीसीए कन्वीनर सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दोनों टीमों को अच्छे खेल और अनुशासन के लिए धन्यवाद किया।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज पहली पारी : 28.3 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट
पूर्णिया पहली पारी : 55.5 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट
गोपालगंज दूसरी पारी : 72.4 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट, विशाल यादव 27, सुजय कुमार शर्मा 18, प्रशांत कुमार 41, आरव आशीष राज 19,प्रवीण कुमार 23, नीतीश कुमार सिंह 30,अनुपम गुप्ता 15, अतिरिक्त 21, हर्षित 1/15, रिषि पराशर 3/65, आमिर मसूद 6/62
पूर्णिया दूसरी पारी : 29 ओवर में 7 विकेट पर 88 रन, प्रियांशु भारद्वाज 32, सुमित पाल 17, युवराज 11,अतिरिक्त 11,मेंहदी अब्दुल्लाह 2/13, अमजद अली 2/23, शुभम पांडेय 2/17