पटना, 9 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रही रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत नालंदा बनाम दरभंगा मैच ड्रॉ हो गया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर दरभंगा को 3 अंक जबकि नालंदा को 1 अंक मिला। नालंदा ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 148 रन जबकि दूसरी पारी में 21.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 57 रन बनाये। दरभंगा ने अपनी पहली पारी में 50.3 ओवर में 6 विकेट 205 रन बना कर पारी घोषित कर दी।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नालंदा ने खेल के दूसरे दिन पहले दिन पहली पारी में 52 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया। नालंदा की टीम पहले दिन के स्कोर 52 रन जोड़ कर ऑल आउट हो गई। रिक्की कुमार ने 26, नीरज पासवान ने नाबाद 23 रन बनाये।
दरभंगा की ओर से अनिकेत अमित राज ने 4 और आरव झा ने 3 विकेट चटकाये।
दरभंगा ने अपनी पहली पारी में अभिषेक कुमार महतो के 75 और भसावन भारद्वाज के 44 रन की मदद से 50.3 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन बना कर पारी घोषित कर दी। अनिकेत संतोष राज ने 38 और अनिकेत कुमार 27 रन बनाये।
नालंदा की ओर से रिक्की कुमार ने 3 जबकि हर्षित राज ने दो विकेट चटकाये।
नालंदा की दूसरी पारी में बैटर विकेट पर नहीं टिक पाये और आरव झा की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 57 रन पर ऑल आउट हो गई। आरव झा ने 16 रन देकर 7 विकेट चटकाये। नालंदा की ओर से दूसरी पारी में एस गौरव ने 13, जिराल पटेल ने 11 रन बनाये। नालंदा की पारी खत्म होने के बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
नालंदा पहली पारी : 71.2 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट दिव्यांश राज 26, जिराल पटेल 34, रिक्की कुमार 26, नीरज पासवान नाबाद 23, अतिरिक्त 11, मोहम्मद अफजल 1/19, आरव झा 3/44, अनिकेत अमित राज 4/50
दरभंगा पहली पारी : 50.3 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन, अनिकेत संतोष राज 38, अनिकेत कुमार 27, भसावन भारद्वाज 44, अभिषेक कुमार महतो 75, मुकेश साहनी 10, हर्षित राज 2/48, रिक्की कुमार 3/42, दिव्यांश राज 1/21
नालंदा दूसरी पारी : 21.1 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट, एएस गौरव 13, जिराल पटेल 11, आरव झा 7/16, अनिकेत अमित राज 2/22