सुरेन्द्र नारायण सिंह
दरभंगा, 5 अप्रैल। नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा के मैदान में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता मिथिला जोन के मैच में शिवहर जिला की टीम ने मधुबनी जिला की टीम को 20 रनों से हराया।
शुक्रवार को खेले गए मैच में शिवहर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.1 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिवम झा ने 42 रन, विकास कुमार ने 38 रन, आदित्य ने 26 रन, पुष्प शेखर ने 13 रन और तथागत आनन्द ने नावाद 28 रन बनाया।
मधुबनी टीम के गेंदबाज कुमार तेजस्वी यादव ने 4 विकेट, कप्तान आदित्य राज ने 2 विकेट, अभय मिश्रा , दीपक कुमार और अभिषेक कुमार ने 1 – 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 37. 1 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।रवि कुमार ने 12 रन, मुकेश यादव ने 12 रन, सुभाष ने 34 रन, गौतम कुमार ने 9 रन, आयुष कुमार ने 29 रन, शुभम मिश्रा ने 13 रन और दुलारचंद ने नावाद 20 रन बनाया।
शिवहर टीम के गेंदबाज युवराज सिंह ने 5 विकेट , शिवम झा, तथागत, विवेक आनन्द व अमित गुप्ता ने 1- 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवराज सिंह को सचिव पवन कुमार सिंह, अम्पायर रवि कुमार, सन्नी वर्मा, स्कोरर अभिषेक कुमार व भावक कृष्णा के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि 6 अप्रिल शनिवार को अवकाश का दिन है,कोई मैच नही खेला जायेगा।
मौके पर कोषाध्यक्ष आमिर फैसल, त्रिपुरारी केशव, मधुबनी के टीम मैनेजर अनिल कुमार सोनू, कोच जितेन्द्र किशोर, राहुल मेहता , शिवहर टीम के मैनेजर व कोच सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
शिवहर : 36.1 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट, शिवम झा 42, विकास कुमार 38, पुष्प शेखर 13, आदित्य राज 26, तथागत आनंद 28, अतिरिक्त 13,कुमार तेजस्वी यादव 4/45, दीपक कुमार 1/48, आदित्य राज 2/24, अभय मिश्रा 1/29, अभिषेक कुमार पासवान 1/1
मधुबनी : 37.1 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट, रवि कुमार 12, मुकेश कुमार यादव 12, सुभाष 34, आयुष कुमार 29, शुभम कुमार मिश्रा 13, दुलार चंद नाबाद 20, अतिरिक्त 12, युवराज सिंह 5/41, शिवम झा 1/18, तथागत आनंद 1/28, विवेक आनंद 1/18, अमित गुप्ता 1/21