भभुआ, 16 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में शाहाबाद जोन में आयोजित रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में औरंगाबाद ने भोजपुर को चार विकेट से हरा कर जीत की हैट्रिक लगाई।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए मुकाबले में भोजपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। भोजपुर की ओर से निचले क्रम के बल्लेबाज शिवम संजय सिंह ने 60 गेंद में 42 रन, गुलशन कुमार ने 50 गेंद में 41 रन बनाये। इसके अलावा प्रभात राज ने 43 गेंद में 28 रन, समीर सिन्हा ने 35 गेंद में 17 रन, अश्वनी ने 15, अमन और अभिनव ने 13-13 और शिवम सुजीत सिंह ने 10 रन का योगदान दिया।
औरंगाबाद की ओर से नितेश सिद्धेश्वर ने 40 देकर 3 और प्रभात सिंह ने 47 रन देकर 3 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा नीतीश सुजीत कुमार ने 2 और अंकुश अग्रवाल व विशाल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
औरंगाबाद की टीम 203 रन का पीछा करते हुए 30.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आयुष राज ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 54 गेंदों में 94 रन की पारी खेलते हुए जीत की राह आसान बना दी। इसके अलावा नीतीश सुचित कुमार ने 35 गेंद में 31 रन,अर्जुन ने 18 रन और दीपक व मो.सैफ ने 16-16 रन का योगदान अपनी टीम की जीत में दिया और भोजपुर की ओर से अभिजीत सिंह ने 31 देकर 3 विकेट और रोहित राना, शिवम सुजीत व गुलशन ने 1-1विकेट हासिल किये।
प्लेयर ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार औरंगाबाद के आयुष राज को शानदार बल्लेबाजी (94 रन) के लिए विकास कुमार सिंह ने प्रदान किया।
भोजपुर के सभी चार मैच समाप्त होने के पश्चात टीम के सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायरिंग पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और अंशु आर्या ने किया। बुधवार को रामनवमी की छुट्टी रहेगी अगला मैच गुरुवार को रोहतास बनाम औरंगाबाद होगा।
संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 47.3 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट, अमन कुमार 13, सिन्हा सिन्हा 17, प्रभात राज 28, अश्वनी कुमार 15, अभिनव मिश्रा 13,गुलशन कुमार 41,शिवम संजय सिंह नाबाद 42, शिवम सुजीत सिंह 10, अतिरिक्त 9, अंकुश कुमार अग्रवाल 1/33, विशाल कुमार 1/29, नीतेश सिद्धेश्वर कुमार 3/40, प्रभात सिंह 3/47, नीतीश सुचित कुमार 2/22
औरंगाबाद : 30.2 ओवर में 6 विकेट पर 204 रन, आयुष राज 94, हर्ष गिरि 10, नीतीश सुचित कुमार 31, अर्जुन कुमार 18, दीपक कुमार 16, सैफ अली नाबाद 16, अतिरिक्त 14, रोहित राणा सिंह 1/44, शिवम सुजीत सिंह 1/26, अभिजीत सिंह 3/31, गुलशन कुमार 1/11