दरभंगा, 4 अप्रैल। स्थानीय नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के अंतर्गत गुरुवार यानी 4 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दरभंगा ने सुपौल को 47 रन से हराया।
दरभंगा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाये। मुकेश कुमार साहनी ने 38, बसावन भारद्वजा ने 46, अभिषेक कुमार महतो ने 41,जयशंकर कुमार ने 22, सन्नी कुमार ने 33 रन बनाये। सुपौल की ओर से सुशील कुमार ने 24 रन देकर 4 और दिवाकर झा ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में सुपौल की टीम 41.5 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट हो गई। सुशांत कुमार मिश्रा ने 93 रन की पारी खेली पर टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। दरभंगा के आरव झा ने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 49.3 ओवर में 220 रन पर ऑल आउट, मुकेश कुमार साहनी 38, बसावन भारद्वाज 46, अभिषेक कुमार महतो 41, जयशंकर कुमार 22, सन्नी कुमार 33, अतिरिक्त 22,सुशील कुमार 4/24, दिवाकर झा 4/33, अनमोल कुमार 1/57, मो शान करीम 1/38
सुपौल : 41.5 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट सुशांत कुमार मिश्रा 93, अमन कुमार 14, दिवाकर झा 25, वरुण कुमार राज 16, अतिरिक्त 7, अंकित चौधरी 1/40,मनिकांत यादव 2/22, अनिकेत राज 1/23, आरव झा 3/39, मुकेश कुमार साहनी 1/8