झाझा (जमुई), 31 मार्च। रेलवे चाँदवारी मैदान झाझा में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के दूसरे मुकाबले में जमुई ने भागलपुर को 55 रन से पराजित किया।
जमुई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 246 रन बनाये। जिसमें प्रियांशु ने 60 रन, तौफ़ीक़ ने 50 रन, अनुकूल ने 43, विवेक ने 36 रनों के योगदान दिया। भागलपुर की ओर से तुषार ने 4 ओर आरव ने 3 विकेट चटकाए।
246 रनों का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना पाई। राहुल ने 47 ओर पीयूष ने 35 रनों का योगदान दिया। जमुई के अभिषेक और बादल ने 3-3 विकेट चटकाये। ईशांत ने 2 विकेट चटकाये। इस प्रकार जमुई ने मैच 55 रनों से जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका राजेश कुमार और सुनील कुमार सिंह ने निभाई।
कल का मैच बाँका बनाम भागलपुर सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 45.4 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट, मो तौफिक 50, प्रियांशु कुमार भट्ट 60,अनुकूल कुमार 43,विवेक कुमार सिंह 36, अतिरिक्त 30, आरव राज 3/43,रितेश कुमार 1/30, आदित्य अजय राज 1/31, तुषार कुमार 4/59
भागलपुर : 42.4 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट पीयूष गौर 33, कुमार कृष्णा 22,राकेश कुमार 10, राहुल द्रविड़ 47,हिमांशु राज 13, आरव राज 25, अतिरिक्त 19,अमन कुमार सिंह 1/30, अभिषेक कुमार 3/25, बादल कुमार 3/51, सचिन कुमार भारद्वाज 1/39, इशांत कुमार 2/31