रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट : औरंगाबाद के आयुष व हर्ष का शानदार परफॉरमेंस, कैमूर के अनुभव भी चमके
भभुआ, 12 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट शाहाबाद जोन में 12 अप्रैल को खेले गए मैच में औरंगाबाद ने कैमूर के विजय क्रम को रोकते हुए 92 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कैमूर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 288 रन का विशाल स्कोर बनाया। औरंगाबाद की ओर दोनों सलामी बल्लेबाज आयुष राज ने 81 गेंद में 81 रन और हर्ष गिरि ने 60 गेंद में 66 रन की धुंआधार पारी और कैमूर की लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए पहले विकेट पर 151 रनो की साझेदारी किये। इसके अलावा नवीन ने 44 गेंद में 31 रन, नीतीश ने 22 गेंद में 28 रन और सोनल व नीतेश ने 18-18 रन बनाये।
कैमूर की ओर से कप्तान अनुभव सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 44 रन देकर 5 विकेट, चिंटू गुप्ता ने 59 रन पर 2 विकेट और अनुज ने 47 पर 2 विकेट प्राप्त किये।
कैमूर की टीम 288 रन का पीछा करते हुए 40.2 ओवरो में सभी विकेट गवां कर मात्र 196 रन ही बना सकी। कैमूर की ओर से सर्वाधिक रन देवांश ने बनाया जिन्होंने 96 गेंदो में 66 रन और अनुभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदो में 61 रन बनाये इसके अलावा नरेंद्र ने 25 रन की पारी खेली।
प्लेयर ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार औरंगाबाद के आयुष राज को शानदार बल्लेबाजी (81 रन) के लिए प्रदान किया गया।
अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय थे और स्कोरर के रूप में सौरव कुमार और अंशु आर्या थे। शनिवार को बक्सर बनाम औरंगाबाद का मैच होगा।
संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद : 50 ओवर में नौ विकेट पर 288 रन, आयुष राज 81, हर्ष गिरि 66, नवीन कुमार 31,अर्जुन 10, नितेश सिद्धेश्वर कुमार 18,नीतीश 29,सोनल सिंह राजपूत नाबाद 18,विशाल कुमार 14,चिंटु 2/59,अनुज राज सिंह 2/47, अनुभव सिंह 5/44
कैमूर : 40.2 ओवर में 196 रन पर ऑल आउट देव्यांशु अश्वाल 66, अनुभव सिंह 61,नरेंद्र जडेजा 25, अतिरिक्त 23, ज्योतिरादित्य सिंह चौहान 1/22, विशाल कुमार 1/22, नीतेश 3/45, प्रभात सिंह 2/21