बेगूसराय, 9 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा सेंट्रल जोन में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में 9 अप्रैल यानी मंगलवार को खेले गए मैच में बेगूसराय ने मुजफ्फरपुर को 5 विकेट से पराजित किया। बेगूसराय के अभिराज बने मैन ऑफ द मैच।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में खेले गए मुकाबले में मुज़फ़्फ़रपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में मुज़फ़्फ़रपुर ने 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाए। मुज़फ़्फ़रपुर की ओर से आदित्य सिन्हा ने 94 रन की पारी खेली।
बेगीसराय की ओर से अभिराज दत ने 4 विकेट और सुधांशु ने 3 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 43 ओवर में 5 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया और बेगूसराय ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
बेगूसराय की ओर से युवराज ने 62 रन, पृथ्वी राज ने 39 रन और जयंत ने 31 और अभिराज दत ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। मुज़फ़्फ़रपुर की ओर से शुभम ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह से बेगूसराय ने मुज़फ़्फ़रपुर को 5 विकेट से पराजित किया।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के अभिराज दत को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू एवं आलोक बंटी और ललन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर मुरारी कुमार, सोभित पासवान, विवेक सिन्हा, दानिश आलम, निराला कुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
आयोजन समिति के संयोजक प्रतीक भानू ने बताया कि 10 अप्रैल को सेंट्रल जोन का अंतिम लीग मैच बेगूसराय और खगड़िया के बीच खेला जाएगा।