रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट : शाहाबाद जोन में औरंगाबाद की लगातार दूसरी जीत
भभुआ, 13 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा शाहाबाद जोन में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में औरंगाबाद ने बक्सर को 104 से पराजित किया। इस मैच में दोनों टीमों की ओर एक-एक गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाये जिसमें बक्सर के सुमित कुमार पर औरंगाबाद के प्रभात भारी पड़ गए।
कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में सुबह औरंगाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 198 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। औरंगाबाद की ओर से नितेश सिद्धेश्वर ने 56 गेंद में 47 रन, अर्जुन कुमार ने 45 गेंद में 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा नीतीश ने 25 गेंद में 20 रन,अंकुश ने 19 गेंद में 16 रन और नवीन ने 15 रन बनाये।
बक्सर की ओर से सुमित कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट, प्रकाश ने 47 रन पर 2 विकेट और जितेंद्र, राहुल व जितेश ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
बक्सर की टीम 198 रन का पीछा करते हुए औरंगाबाद की अनुशासित गेंदबाजी के सामने 30.5 ओवरो में सभी विकेट गवां कर मात्र 94 रन ही बना सकी और 104 रन के बड़े अंतर से मैच गंवा बैठी। बक्सर की ओर से पंकज अवस्थी व अमितोष ठाकुर ने 19-19 रन बनाए। इसके अलावा अक्षय मिश्रा ने 10 रन की पारी खेली।
शेष सभी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या भी पार ना कर सके। औरंगाबाद की ओर से प्रभात सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन खर्च करके बक्सर टीम के 5 विकेट झटके और उनका भरपूर साथ देते हुए अंकुश अग्रवाल व नितेश सिद्धेश्वर ने 2-2 विकेट हासिल किये।
प्लेयर ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार औरंगाबाद के प्रभात सिंह को शानदार गेंदबाजी (5 विकेट) के लिए प्रदान किया गया। अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय थे और स्कोरर के रूप में सौरव कुमार और अंशु आर्या थे।रविवार को बक्सर बनाम रोहतास का मैच होगा।
संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद : 40.4 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट, नितेश सिद्धेश्वर कुमार 47,अर्जुन कुमार 46, नीती सुचित कुमार 20, अनुभव कुमार सिंह 11, सोनल सिंह राजपूत 14,आयुष कुमार अग्रवाल नाबाद 16, अतिरिक्त 15,जितेंद्र कुमार 1/25, राहुल सोनी 1/43, जितेश कुमार उपाध्याय 1/18, प्रकाश कुमार 2/47, सुमित कुमार 5/33
बक्सर : 30.5 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट, पंकज 19,अमितोष ठाकुर 19, अक्षय कुमार मिश्रा 10,आयुष कुमार अग्रवाल 2/22, नीतेश सिद्धेश्वर कुमार 2/17, प्रभात सिंह 5/24