पूर्णिया, 3 अप्रैल। रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में अररिया ने मधेपुरा को 21 रन से पराजित किया। अररिया की 3 मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मधेपुरा की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।
स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में टॉस जीत कर अररिया के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अररिया ने 50 ओवर में 09 विकेट खो कर 184 रन बनाये। आदर्श सिन्हा ने 53 रन, उज्जवल राज ने 39 रन, हर्ष कुमार ने 18 रन का योगदान दिया।
मधेपुरा की तरफ से आरव राज ने 25 रन देकर 3 विकेट, रोहित सैनी ने 25 रन देखर 03 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा 47.2 ओवर में 10 विकेट खो कर मात्र 163 रन बनाये। मधेपुरा की तरफ से हेमंत सिंह ने 68 रन, रेयांश राहुल ने 11 रन, अंकित, राहुल, कुमार शानू, कप्तान हेमंत कुमार ने 10 -10 रन बनाये। अररिया की तरफ से गेंदबाजी आदर्श सिन्हा ने 30 रन देकर 04 विकेट एवं यश वर्धन दास ने 30 रन देकर 03 विकेट एवं अक्षय कुमार ने 22 रन देकर 02 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच अररिया के आदर्श सिन्हा जिन्होंने 53 रन एवं 04 विकेट हासिल किये।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला थे। इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर मौजूद थे।
05-04-2024 (शुक्रबार) का मैच
अररिया बनाम मधेपुरा
संक्षिप्त स्कोर
अररिया : 50 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन, कृष कुमार 15, आदर्श सिन्हा 53, हर्ष कुमार 18, उज्ज्वल राज नाबाद 39, अतिरिक्त 36, रेयांश राहुल 1/35, आरव राज 3/25, हेमंत कुमार 1/23, रोहित सैनी 3/25, कुमार शानू 1/14
मधेपुरा : 47.2 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट, कुमार शानू 10, हेमंत कुमार 10, हेमंत सिंह 68, अंकित कुमार 10, रोहित सैनी 10, रेयांश राहुल 11, अतिरिक्त 31, आदर्श सिन्हा 4/30, यश वर्धन दास 3/30, अक्षय कुमार विश्वास 1/22, उज्ज्वल राज 1/12