झाझा (जमुई), 1 अप्रैल। स्थानीय रेलवे चाँदवारी मैदान, झाझा में चल रहे रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के तीसरे मुकाबले में भागलपुर ने बांका को 45 रन से पराजित किया। भागलपुर की दो मैचों में यह पहली जीत है।
टॉस जीत कर भागलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 171 रन बनाये। नीरज ने 55 रन, कृष्णा ने 32 रन, पीयूष ने 28 रनों के योगदान दिया।
बांका की ओर से आदित्य ने 3 और अनुज 2 विकेट चटकाए।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाँका की टीम ने 39.3 ओवर में सिर्फ 130 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। विनीत ने 60 और अंकित 21 रनों का योगदान दिया। भागलपुर के आरव ओर राकेश ने 3-3 विकेट चटकाये।
भागलपुर के राकेश को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मो जावेद द्वारा दिया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, गौरीशंकर पाल, अमित पासवान, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे। मैच में अंपायर की भूमिका राजेश कुमार और सुनील कुमार सिंह ने निभाई।
कल का मैच बाँका बनाम लखीसराय के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
भागलपुर : 44.3 ओवर में 175 रन पर ऑल आउट, नीरज कुमार 55, पीयूष गौर 28,कुमार कृष्णा 32,अजय सिंह 10, अतिरिक्त 30, सचिन राय 1/27, आदित्य कुमार 3/38, अनुज कुमार 2/35, विक्रांत कुमार 2/18
बांका : 39.3 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट विनीत चौधरी 60, राज कुमार 11, अंकित कुमार 21,विक्रांत कुमार 13, आरव राज 3/26, आदित्य अजय राज 2/25, तुषार कुमार 1/12, राकेश कुमार 3/24