भभुआ, 14 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा शाहाबाद जोन में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में रोहतास ने बक्सर को 7 विकेट से पराजित किया। रोहतास की यह लगातार दूसरी जीत है।
सुबह बक्सर ने टॉस जीत कर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 195 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। प्रकाश कुमार ने एकल संघर्ष करते हुए 130 गेंद में 92 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पंकज अवस्थी व सन्नी राज ने 24-24 रन,विवेक ने 13 व अक्षय ने 11 रन बनाये।
रोहतास की ओर से गेंदबाजी में विशाल कुमार ने 40 रन देकर 3 विकेट, प्रथम ने 40 रन पर 2 विकेट और दिग्विजय व अंकित ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
रोहतास टीम 195 रन का पीछा करते हुए उसके दोनो सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करते हुए मैच को आसान बना दिया और मात्र 3 विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया तथा 7 विकेट के बड़े अंतर से बक्सर को हरा कर इस प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। रोहतास की ओर से राजीव शर्मा ने 110 गेंदो में नाबाद 90 रन बनाये। इसके अलावा संत सिंह ने 59 गेंदो में 43 रन,प्रिंस राज 27 गेंदो में 27 रन,वरूण ने 15 व प्रशांत पाठक ने नाबाद 14 रन बनाए।
बक्सर की ओर से अक्षय मिश्रा ने गेंदबाजी करते हुए 41 रन खर्च करके 2 विकेट झटके और सुमित कुमार ने 1 विकेट हासिल किया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रोहतास के राजीव शर्मा को शानदार बल्लबाजी (नाबाद 90 रन) के लिए ए.बी.क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक वैभव कुमार ने प्रदान किया गया।
बक्सर डीसीए का अपने सभी मैच खेलने के पश्चात टीम के सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय थे और स्कोरर के रूप में सौरव कुमार और अंशु आर्या थे।सोमवार को कैमूर बनाम भोजपुर का मैच होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 50 ओवर ममें 9 विकेट पर 195 रन, पंकज कुमार अवस्थी 24, प्रकाश कुमार 92, विवेक कुमार 13, सन्नी कमार 24, दिग्विजय सिंह 1/43, प्रथम 2/40, अंकित राज 1/26, विशाल 3/40
रोहतास : 39.4 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन, संत कुमार सिंह 43, राजीव शर्मा नाबाद 90, वरुण कुमार 15, प्रिंस राज 27, प्रशांत पाठक नाबाद 14, अतिरिक्त 8, सुमित कुमार 1/37, अक्षय कुमार मिश्रा 2/41