भागलपुर, 21 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में शुक्रवार को रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत रेस्ट ऑफ अंगिका जोन और रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन के बीच संपन्न मुकाबले में मोहम्मद आलम (नाबाद 251 रन) ने दोहरा शतक जमाया जबकि आदित्य सिन्हा ने 150 रन की शानदार पारी खेली। यह मुकाबला ड्रॉ रहा और पहली पारी में बढ़त के आधार पर रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन को 3 अंक मिले जबकि रेस्ट ऑफ अंगिका जोन को 1 अंक।
इस मैच में अंगिका जोन की टीम ने 62.4 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 203 रन बनाया। अंगिका जोन की ओर से विनीत चौधरी ने 63 रन, कुमार कृष्ण ने 50 रन, नीरज कुमार ने 33 रन का योगदान दिया। सेंट्रल जोन की ओर से सुमन ने 5 विकेट, आर्यन ने 4 विकेट और शुभम ने एक विकेट चटकाए।
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी में दूसरे व अंतिम दिन की खेल समाप्ति पर 70 ओवर में दो विकेट खोकर 432 रन का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद आलम ने 229 गेंद में 29 चौका व 9 छक्का की मदद से नाबाद 251 रन बनाये। आदित्य सिन्हा ने 166 गेंद में 19 चौका व 3 छक्का की मदद से 150 रन की पारी खेली।
अंगिका जोन की ओर से लक्ष्मण यादव ने दो विकेट चटकाए। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीडीसीए पैनल के अंपायर शुभम कुमार व आशुतोष सिंहा थे। बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ अंगिका जोन : 62.4 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट बाबुल आर्या 13, विनीत चौधरी 63, नीरज कुमार 33, राहुल द्रविड़ 11, कुमार कृष्णा 50,अविनाश चंद्रवंशी 22, सुमन कुमार 5/64, आर्यन 4/63, शुभम 1/30
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन : 70 ओवर में दो विकेट पर 432 रन, मोहम्मद आलम नाबाद 251 रन, आदित्य सिन्हा 150 रन, रौशन कुमार 15, लक्ष्मण कुमार यादव 2/75