बिहारशरीफ, 16 जून। स्थानीय नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में जमुई ने रेस्ट ऑफ मिथिला जोन को 21 रन से हराया। आदित्य राज और तथागत आनंद ने टीम को जिताने के लिए पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी।
जमुई ने अपनी पहली पारी में 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन और दूसरी पारी में 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाये। रेस्ट ऑफ मिथिला जोन ने अपनी पहली पारी में 37.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 जबकि दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये।
इस दोदिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन जमुई ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 1 विकेट पर 71 रन से आगे शुरू किया। मोहम्मद तौफिक के 45 और कुमार सौरभ के नाबाद 63 रन की बदद से सभी विकेट खोकर 219 रन बनाये। रेस्ट ऑफ मिथिला जोन की ओर से आदित्य राज ने 4 और अनमोल कुमार ने 4 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ मिथिला जोन को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में रेस्ट ऑफ मिथिला जोन की टीम 166 रन पर ऑल आउट हो गई। रेस्ट ऑफ मिथिला जोन की ओर से आदित्य राज ने नाबाद 42, शिवानंद सचिन ने 35, तथागत आनंद ने 29 रन बनाये।
जमुई की ओर से बादल कुमार ने 4, प्रदीप कुमार ने 3, ईशांत कुमार ने 2 विकेट चटकाये। इस मैच में अम्पायर की भूमिका मनोहर कुमार और परवेज़ मुस्तफा ने निभाया।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई पहली पारी : 39.5 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ मिथिला जोन पहली पारी : 37.1 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट
जमुई दूसरी पारी : 49.3 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट, अनुकूल कुमार 25,सचिन कुमार भारद्वाज 22, मोहम्मद तौफिक 45,कृष्णा कुमार 12, कृष्णा सिंह 14, कुमार सौरभ नाबाद 63, प्रदीप कुमार 16, अतिरिक्त 11, वैभव मिश्रा 1/24, आदित्य राज 4/72, अनमोल कुमार 4/66, सचिन विनोद कुमार 1/9
रेस्ट ऑफ मिथिला जोन : 43.1 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट विकास कुमार 23, शिवानंद सचिन 35, आदित्य राज नाबाद 42, आलोक रंजन 10, तथागत आनंद 29, प्रदीप कुमार 3/39, बादल कुमार 4/83, अभिषेक कुमार 1/8, इशांत कुमार 2/13
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/adv2.jpg)