रांची। वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां नेहरू ग्राउंड मे खेले गए मुकाबले मे जस्टिस क्रिकेट अकादमी ने हटिया क्रिकेट क्लब को 90 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिस ने 35 ओवरों मे 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। हर्ष राज ने 80 रन हर्ष कुमार ने 36 और हर्ष रजवार ने 28 रन बनाए। जवाब मे हटिया की पूरी टीम 33.3 ओवरों मे 136 रन पर सिमट गई। अर्णव ने 29, आकाश ने 24 और अनीश ने 21 रन बनाए। आनंद ने 19 रन देकर 5 विकेट लिये। हर्ष और ऋषभ को 2-2 विकेट प्राप्त हुए।