रांची। मुंजाल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत तरुण संगम की टीम ने मंगलवार को यहां नेहरू स्टेडियम में खेले जा रही वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के एक मैच में विज्डन क्रिकेट क्लब को 122 रनों से पराजित किया।
तरुण संगम की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 252 रन बनाए। मुंजाल के 114 रनों के अतिरिक्त तेजस सिंह ने 25 और हर्षित मुंडा ने 22 रनों का योगदान किया।
तौहिद अंसारी को एक विकेट मिले। जवाब में विजडन की टीम ने 24.4 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अर्श ने 31 रन टीम के लिए जोड़े। रूद्र प्रताप ने 7 रन देकर पांच विकेट तथा तेजस सिंह ने 9 रन देकर दो विकेट लिये।