Wednesday, August 13, 2025
Home झारखंड रांची : कुणाल स्पोर्टिंग क्लब गाड़ी गांव सेमीफाइनल में

रांची : कुणाल स्पोर्टिंग क्लब गाड़ी गांव सेमीफाइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

रांची। शिव शिष्य परिवार गुरगांई ओरमांझी रांची द्वारा आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट विवेकानंद यूथ क्लब ग्राम पंचायत जयडीहा के देखरेख में बरतुआ मैदान में चल रहा है।

तीसरे दिन कुणाल स्पोर्टिंग गाड़ीगांव ने आरवाईबीएस क्लब को टाईब्रेकर में 6-5 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले लीग मैच में कुणाल स्पोर्टिंग गाड़ीगांव, आरवाईबीएफसी ने जीत हासिल की।

तीसरे दिन का पहला मैच कुणाल स्पोर्टिंग क्लब गाड़ी गांव बनाम उज्जवल स्पोर्टिंग क्लब गेतलसूद के बीच खेला गया। जिसमें कुणाल स्पोर्टिंग गाड़ी गांव ने उज्जवल स्पोर्टिंग गेतलसूद को 2-0 से पराजित किया। कुणाल स्पॉटिंग के मैंडी ने 14 एवं 23 वें मिनट में गोल किया।

दूसरा मैच लाल बादशाह तुरूप बनाम आर. वाई. भी एस रांची के बीच खेला गया। जिसमें आर वाई बी एफ सी ने लाल बादशाह तो तुरूप को 2-0 से पराजित किया। रांची के आयुष मुंडा 32 वे मिनट में एवं देवानंद सिंह ने 39 वें मिनट में गोल किया।

क्वार्टर फाइनल मैच भी खेला गया। आर वाई बी एस क्लब रांची बनाम कुणाल स्पोर्टिंग क्लब गाड़ी गांव के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। इसके बाद ट्राई बेकार में गाड़ी गांव ने आर वाई बी एस क्लब रांची को 6-5 से पराजित किया और सेमीफाइनल में जगह बनाए।

इससे पूर्व जयडीहा पंचायत के मुखिया विनोद बेदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कुमार महतो, उपाध्यक्ष दिनेश करमाली, खेल प्रभारी संतोष गुप्ता, सचिव रमेश कुमार महतो, उपकोषाध्यक्ष संतोष नायक, कोषाध्यक्ष नीलांबर सिंह, ग्राम प्रधान बरतुआ शंकर करमाली, ग्राम प्रधान गणेशपुर रामप्रसाद बेदिया, रामराज महतो, कामेश्वर बेदिया, जयवीर बेदिया, संजय करमाली, दिलीप मुंडा, चितरंजन भोक्ता, जोगेश्वर गंझू का सराहनीय भूमिका रही।

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

You may also like

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights