25 C
Patna
Monday, December 16, 2024

रांची जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग शुरू, मंथन जूनियर विजयी

रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ के 2020-21 सत्र का सोमवार को गोलचक्कर मैदान धुर्वा में बी डिवीज़न क्रिकेट लीग से प्रारंभ हुआ। उदघाटन राँची ज़िला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार शर्मा एवं सचिव शैलेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

उद्घाटन मैच जूनियर मंथन बनाम झारखंड स्पोर्ट्स एकडेमी  (A)के बीच खेला गया। जिसमें जूनियर मंथन ने जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह में रांची ज़िला क्रिकेट संघ के सौमित्र पटनायक,   रमेश कुमार, मुज़्ज़फर अली,सुनील पाल, मणिक घोष, मुक्तेश सिंह, नन्दजी पांडेय, हिमांशु, अशोक एवं गोस्वामी, मिर्जा सूरज, जुलकर, पंकज, दिलीप, रुस्तम आदि मौजूद थे। संघ द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत सभी खिलाडियों के थर्मल स्क्रीनिंग किया गया एवं सैनीटाइजर का उपयोग किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

मंथन जूनियर : 35 ओवर में 6 विकेट पर 233 रन, ए सिंह 110 रन, सागर 21 रन, शाहे आलम 2/30,कुणाल 2/42
जेएसए : 35 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन, चंद्रा 44, ललित 24, दानिश 3/27, शिवम 2/27, रंजन 2/21

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights