पटना। राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में राणा क्रिकेट क्लब ने चार विकेट की शानदार जीत दर्ज की। राणा क्रिकेट क्लब ने हैप्पी हाईस्कूल को चार विकेट से हराया। विजेता टीम के नीतीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर आशीष सिन्हा ने प्रदान किया।
इस मैच में टॉस हैप्पी हाईस्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25ओवर में प्रियरंजन के 49 रन की मदद से सभी विकेट खोकर 171 रन बनाये। जवाब में राणा क्रिकेट क्लब ने नीतीश के 67 रन की मदद से 22.3 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाई स्कूल : 25 ओवर में सभी विकेट खोकर बनाये 171 रन प्रियरंजन 49 रन (8 चौका, 2 छक्का), अंतरिक्ष 24 रन, अनुराग 20 रन, अतिरिक्त 40 रन नीतीश 2/24,अनूप 2/17, प्रशांत 2/27, मनीष 1/24,रन आउट 3
राणा क्रिकेट क्लब : 22.3 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन, नीतीश 67 रन, शुभम 31 रन, मनीष 19 रन, साहिल 2/23, याशु 1/37, अर्णव 1/44, अंतरिक्ष 1/15, शास्वत 1/8