मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग में गुरुवार को एक मैच खेले गया। सीनियर डिवीजन में (आरडीपीएस) रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब ने टाउन क्लब आदापुर को 2-0 से पराजित किया।
खेल के 24वें मिनट में आरडीपीएस के जर्सी नंबर 3 रतन दास ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर कायम रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 47वें मिनट पर आरडीपीएस के जर्सी नंबर 12 सुमंत गौतम ने गोल कर स्कोर 2-0 किया जो अंत तक कायम रहा।
खेल के 51वें मिनट पर आदापुर के जर्सी नंबर 15 अब्दुल हक को गलत खेलने के कारण रेफरी शशि ठाकुर ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 आरडीपीएस के जर्सी नंबर 5 सुमित यादव को संघ के उपाध्यक्ष डॉ बिशम्बर पाठक ने दिया। आज के रेफरी शशि ठाकुर, वकार इब्राहिम, चंद्रिका काजी और अनिमेष कुमार थे। कल एक मैच खेले जाएंगे। एथलेटिक क्लब मोतिहारी बनाम ढाका फुटबॉल क्लब ढाका खेला जायेगा।