पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्व रामबाबू राय जी की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को पटना के जीएसी ग्राउंड, गर्दनीबाग में वरीय समाजसेवी श्याम बाबू राय जी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं समाजसेवी विजय कुमार जैन के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं कार्यक्रम संयोजक राजीव रंजन यादव ने बताया कि स्व रामबाबू राय जी की पुण्यतिथि पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ विगत तीन वर्षो से एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करते आ रही है। उन्होंने बताया कि कल स्व रामबाबू राय जी के स्मृति में आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहु एवं उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के आनंद सिन्हा, विकास सिंह, आनंद मिश्रा, रिमझिम, डॉक्टर श्वेता, भोला थापा, मनोज कुमार,अखिलेश कुमार,सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह संध्या 04 बजे से किया जायेगा।





