पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में खेले जा रहे प्रथम अंबेडकर रमई राम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में डीपीएस रांची ने एसडीवी पब्लिक स्कूल को 3 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीवी पब्लिक स्कूल ने 16.4 ओवर में मात्र 111 रन ही बनाये। जवाब में डीपीएस रांची की टीम ने 15.1 ओवर में 3 विकेट शेष रहते जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल क्रिकेट स्कूल ने गया यूथ क्रिकेट स्कूल को 3 विकेट से हराया।
संक्षिप्त स्कोर
एसडीवी पब्लिक स्कूल – 111/10 (16.4 ओवर) विकास कृष्णा 27, मोहित कुमार 19 कुमार शान 15, सुशील 4/24, अंकित 2/17, नीरज 2/23,
डीपीएस रांची-अंकित कुमार 40, साहिल 38, रिशु राज 2/25, स्वराज राठौर 1/31
गया यूथ क्रिकेट स्कूल-101/10 (17.3 ओवर), राज कुमार 22, विकास कुमार 21, अखिलेश कुमार 13, शांतनु चंद्र 4/12, प्रदीप कुमार बंटी 2/20, कुमार 2/16
रॉयल क्रिकेट स्कूल – 105/7 18.3 ओवर में ऋषभ रंजन 53, अशोक 16, विकास कुमार 2/13, हर्ष कुमार 1/16, अखिलेश 1/20.