पटना। राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे स्वत्रंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर -17 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रामा क्रिकेट क्लब का मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) से होगा।
रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में रामा क्रिकेट क्लब ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 19 जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 47 रनों से हराया।
Also Read : बीसीए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला टीम का चयन कल
पहले सेमीफाइनल में रामा सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 232 रन बनाये। रितेश ने 79, आयुष ने 51, आदित्य ने 30, प्रकाश ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने। पुलक ने 11 रन देकर दो, रुपेश ने 49 रन देकर दो, हर्ष ने 36 रन देकर 1, रौशन ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी रन आउट हुए।
जवाब में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.4 ओवर में 213 रनों पर ऑल आउट हो गई। विराट ने 60, हर्षवर्धन ने 48, पुलक ने 24, अमित ने 21 रन बनाये। अतिरिक्त से 22 रन बने। प्रकाश ने 25 रन देकर 3, शहबाज ने 32 रन देकर दो, अंकित ने 46 रन देकर दो, आदित्य ने 23 रन देकर दो, आशुतोष ने 49 रन देकर 1 विकेट चटकाये। रितेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Also Read :पटना के मिथिला कॉलोनी स्थित Reflex Cricket Academy में एडमिशन पर विशेष छूट
दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाये। गोविंद ने 44,कृष्णा ने 28, रितिक ने 19,कासिफ ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त से 17 रन बने। अभिषेक ने 18 रन देकर चार, फिराक ने 44 रन देकर 3, राहुल ने 19 रन देकर दो और प्रकाश ने 31 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी जूनियर्स की टीम 14.1 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। नावेद ने 32, साहिल ने नाबाद 19,फिराक ने नाबाद 19 रन बनो। अतिरिक्त से 16 रन बने। अनीस ने 15 रन देकर 3, राहुल ने 27 रन देकर 3, रितिक ने 31 रन देकर दो, शुभम ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये। रन आउट एक प्लेयर हुआ। अनीस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।