मुजफ्फरपुर। शहर के पुलिस लाइन के ग्राउंड पर चल रही प्रथम बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में राम दयाल साह फुटबॉल क्लब ने इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित कर पूरे तीन अंक हासिल किये।
बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर पुलिस बल के सहयोग से आयोजित इस लीग में आज के मैच में संघर्षपूर्ण खेल देखने को मिला। खेल के शुरुआती क्षणों से ही मोतिहारी की आरडीपीएस और मुजफ्फरपुर की इंदिरा गांधी क्लब की खिलाड़ियों को गोल दागने के लिए जूझने लगी।

मैच में मोतिहारी की टीम में चार-तीन-तीन फॉर्मेशन से खेलते हुए मुजफ्फरपुर की टीम को परेशान किया। 14वें मिनट में ही मोतिहारी की लक्की कुमारी गोल दागने से चूक गई। इसके बाद मुजफ्फरपुर की महिलाएं भी आक्रमक हो गई। 31वें मिनट में मुजफ्फरपुर की मनीषा का तेज शॉट गोलपोस्ट के एक इंच ऊपर से बाहर निकल गया। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मोतिहारी की महिलाओं ने अपने फॉरमेशन को बदलते हुए आक्रामक हो गई। ताबड़तोड़ हमला होता देख मुजफ्फरपुर की टीम रक्षात्मक हो गई। 55वें मिनट में ममता, 58वें मिनट में आशू और 61वें मिनट में पल्लवी मोतिहारी के लिए गोल दागने में नाकाम हो गई। 62वें मिनट में नेहा कुमारी ने मोतिहारी के लिए गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।
इसके बाद बराबरी करने का प्रयास मुजफ्फरपुर की ओर से जारी रहा, लेकिन यह मैच आरडीपीएस मोतिहारी ने 1-0 से जीत लिया।
कल का मैच : रानी लक्ष्मीबाई एफसी और शीर्ष बीयूएफसी