17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Republic Cup Carrom में राकेश कुमार बने ओपन टू ऑल कैटेगरी में चैंपियन

पूर्णिया, 27 जनवरी।गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र कप कैरमबोर्ड प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला विशाल कॉम्प्लेक्स होदा मार्केट खीरु चौक भट्टा बाजार पूर्णिया में खेला गया।

गणतंत्र कप फाइनल मुकाबला के अवसर पर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों, मैच रेफरी एवं खेल प्रेमियों को कोटि-कोटि धन्यवाद। और उन्होंने कहा कि 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हरिओम स्पोर्ट्स के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को अपने संविधान की मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य निर्वाहन से सम्बंधित जानकारी देना। खेल प्रेमियों व वरिष्ठ सदस्य मो एम एच रहमान साहब, अब्बू आलम, , सैयद जमाल हुसैन, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी श्री अशोक मित्रा, मो एजाज अहमद साहब एवं गुरु इंजीनियर “सर” ने भी उपस्थित खिलाड़ियों, मैच रेफरी एवं खेल प्रेमियों को सम्बोधित किए।

  विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों एवं मैच रेफरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

50+ आयु वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में सैयद जमाल हुसैन साहब बनाम मो एजाज अहमद साहब के बीच मुकाबला खेला गया। मो एजाज अहमद साहब ने सैयद जमाल हुसैन साहब को 29-19 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी जीत ली।
ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला रमेश कुमार बनाम तौफिक आलम के बीच मुकाबला खेला गया। रमेश कुमार ने एकतरफा मुकाबले में 33-07 से हराकर ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का चैंपियन बना।
अंडर 14 बालक वर्ग में डेनियल अहमद चैंपियन बना।
अंडर 14 बालिका वर्ग में जेबा एजाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनी।
फाइनल मुकाबला के अवसर पर उपस्थित आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो एम एच रहमान, मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिन, सैयद जब्बार हुसैन, जितेन्द्र कुमार सिन्हा “गोपी”, डा मुगेश, डा दानिश, तौहिद अहमद के साथ – साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण, खेल प्रेमियों एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights