पटना। मधुबनी के वाटसन स्कूल में चल रहे आमंत्रण कप फॉर अखिलेश शरण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में एनवाईके सीसी ने स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित नेपाल की टीम को पांच विकेट से पराजित किया। नेपाल की टीम में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी थे।
एनवाईके सीसी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये। सुनील ने 12, अमित ने 92, कुशल ने 13, प्रेम ने 27, मनजीत ने 27 रन बनाये। एनवाईके सीसी की ओर से शशि आनंद ने 52 रन देकर 1, गौरव ने 24 रन देकर दो, धीरज ने 17 रन देकर 2, अमित ने 40 रन देकर 1, कुंदन ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में एनवाईके सीसी ने कुमार रजनीश (73) और राजीव (71 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत पांच विकेट पर 202 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुंदन ने नाबाद 19 और तुषार ने नाबाद 20 रन बनाये। रजनीश ने 36 गेंद में सात छक्के व पांच चौकों की मदद से 73 और राजीव ने 32 गेंद में 8 छक्कों व 4 चौका की मदद से 71 रन बनाये। सचिन ने 12 रन बनाये।