सीतामढ़ी, 8 मार्च। राजेश कुमार झा (5 विकेट) के पंजा और आदित्य राय (72 रन) और मुकेश शर्मा (69 रन) के पचासा की बदौलत सीतामढ़ी ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। राजेश कुमार झा का यह दूसरा पंजा है।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के मिथिला जोन के मुकाबले में 8 मार्च यानी शनिवार को खेले गए मैच में सीतामढ़ी ने मुजफ्फरपुर को सात विकेट से पराजित किया। मुजफ्फरपुर की यह लगातार तीसरी हार है।
टॉस सीतामढ़ी ने जीता और मुजफ्फरपुर को बैटिंग का न्योता दिया। अभिनव आलोक के 62 रन की मदद से मुजफ्फरपुर ने 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये।
इसके अलावा अंकित सिंह ने 26, चंद्र प्रकाश ने 19,विशाल राज ने 32, ठाकुर देवाशीष ने 12 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने।
सीतामढ़ी की ओर से कौशल वंश ने 1,रोहित उपाध्याय ने 2,राजेश कुमार झा ने 5 और विपुल कृष्णा ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में सीतामढ़ी ने खराब शुरुआत से उबरते हुए आदित्य राय और मुकेश शर्मा के अर्धशतकों की मदद से 36.2 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। साथ ही नॉकआउट में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत किया। आदित्य राय ने 112 गेंद में 11 चौका की मदद से नाबाद 72, मुकेश शर्मा ने 66 गेंद में 5 चौका व 5 छक्का की मदद से 69 जबकि विपुल कृष्णा ने 11 गेंद में 2 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 23 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने।
मुजफ्फरपुर की ओर से विशाल राज, ठाकुर देवाशीष और नमन पराशर ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के राजेश कुमार झा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के दौरान सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ,एस डी सी ए के सचिव ज्ञान प्रकाश ,पंकज कुमार सिंह,अखिलेश सिंह, एस डी सी ए के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, एस डी सी ए के सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन सतीश चंद्र झा तथा विवेक मिश्रा मौजूद थे। अंपायर वेदप्रकाश और आशुतोष, स्कोरर रोहित और नीरज मौजूद थे । 10 मार्च को मधुबनी बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 38.2 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट, अंकित सिंह 26, चंद्र प्रकाश 19,अभिनव आलोक 62, विशाल राज 32,ठाकुर देवाशीष 12, अतिरिक्त 15, कौशल वंश 1/16, रोहित उपाध्याय 2/27, राजेश कुमार झा 5/59, विपुल कृष्णा 2/18
सीतामढ़ी : 36.2 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन, आदित्य राय नाबाद 72, मुकेश शर्मा 69, विपुल कृष्णा नाबाद 23, अतिरिक्त 14, विशाल राज 1/40, ठाकुर देवाशीष 1/29, नमन पराशर 1/46