पटना। पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ के करीब स्थित क्रिकेट एकेडमी नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट के तत्वावधान में आगामी 15 जनवरी से राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी एकेडमी के निदेशक अमन सचदेवा ने दी।
इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को किया गया। टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है।
मैच टर्फ विकेट पर 50-50ओवर का खेला जायेगा। नॉकआउट होगा और उम्र का भी बंधन नहीं होगा। विजेता टीम को 11 हजार नकद पुरस्कार के साथ-साथ चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी।
उपविजेता टीम को केवल ट्रॉफी दी जायेगी। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को इंग्लिश बिलो वैट दिया जायेगा। बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर के अलावा प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टीम को भाग लेने के लिए 5500 रुपए इंट्री फी देनी होगी। लंच की भी व्यवस्था आयोजकों की ओर से की जायेगी। भाग लेने को इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 8789066157 पर संपर्क कर सकते हैं।