कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रंजन यादव स्मृति डिवीजन बी डिवीजन नॉकआउट 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मंगलवार की सुबह के.डी.सी.ए पदाधिकारियों और पूर्व स्टार खिलाडियों के द्वारा डी.एस.कॉलेज के तत्वाधान में किया गया।
टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच राजेंद्र क्रिकेट क्लब बनाम इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें राजेंद्र क्रिकेट क्लब ने 31 रन से जीत हासिल की।
सुबह टॉस इंडियन क्रिकेट के कप्तान वैभव भास्कर ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजेंद्र क्रिकेट ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाये जिसके प्रमुख स्कोरर फ़िरोज़ आलम ने 24 गेंदों में नाबाद 36, रोहित ने 22 गेंदों में 30 जबकि अशफ़ाक़ ने 29 गेंदों में 34 रन बनाये।
वहीं गेंदबाज़ी में इंडियन क्रिकेट के आयुष ने 30 रन देकर 2, देवराज ने 31 रन देकर 2 और रोहित ने 18 रन देकर 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन क्रिकेट क्लब 18.3 ओवर में 130 रन ही बना पाई। इस तरह राजेंद्र क्रिकेट ने मैच आसानी से 31 रनो से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इंडियन क्रिकेट के पिंटू आलम ने 13 गेंदों में 27 रन देव राज ने 15 गेंदों में 17 रन जबकि कप्तान वैभव ने मात्र 11 रन बनाये।
राजेंद्र क्रिकेट के गेंदबाज फ़िरोज़ आलम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 22/4 विकेट जबकि सन्नी और रोहित ने 2-2 विकेट चटकाए ।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार राजेंद्र क्रिकेट के फ़िरोज़ आलम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया।
आज निर्णायक की भूमिका जिले के वरिष्ठ निर्णायक बिनय झा और सुमावो घोष (टॉमपी) ने निभाई जबकि स्कोरर थे सिद्धांत सिंह।
कल का पहला मैच सुबह 8:00 से बलरामपुर बनाम एल.डब्लू.सी के बिच जबकि दूसरा मैच दोपहर 12:00 से बारसोई बनाम आजमनगर के बिच डी.एस.कॉलेज के मैदान पे खेला जायेगा।
- Muzaffarpur District Cricket League में बब्लू इलेवन क्रिकेट क्लब विजयी
- बड़े सितारों & आईपीएल नीलामी से Syed Mushtaq Ali Trophy पर रहेंगी नजरें
- Araria District Cricket League में डीसीए येलो विजयी
- दरभंगा : Champions Trophy क्रिकेट में संदीप ड्रीम व अल हेलाल यूथ इलेवन विजयी
- बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल U-13 Cricket टूर्नामेंट 8 दिसंबर से
- INDVSAUS FIRST TEST MATCH : देखें पहले दिन के आंकड़े
- BCCI ने अगले तीन IPL सीजन की तारीखों का किया ऐलान
- Cooch Behar Trophy : झारखंड ने बिहार को 8 विकेट से हराया