25 C
Patna
Monday, December 2, 2024

COOCH BEHAR TROPHY में राजस्थान के पार्थ यादव का दोहरा शतक, बिहार से मुकाबला हुआ ड्रॉ

पटना, 1 दिसंबर। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत यहां बिहार बनाम राजस्थान मुकाबला ड्रॉ हो गया है। पहली पारी में बढ़त के आधार पर बिहार को तीन अंक मिलेंगे जबकि राजस्थान को 1 अंक।

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी में 467 रन बनाये जबकि राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 182 रन बनाये जबकि फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 137.5 ओवर में पांच विकेट पर 410 रन बनाये। चाय के बाद दोनों टीमों ने मैच को समाप्त करने पर सहमति बना ली।

इस मैच में राजस्थान के पार्थ यादव ने नाबाद 200 रन की पारी दूसरी पारी में खेली। दूसरी पारी में राजस्थान के कप्तान तोशित ने 126 रन बनाये।

बिहार की ओर से बैटिंग में दीपेश गुप्ता ने नाबाद 183 और पृथ्वी राज ने 128 रन की पारी खेली।

गेंदबाजी में बिहार के सुमन कुमार ने राजस्थान की पहली पारी के सारे विकेट यानी दस विकेट अपने खाते में डाल एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। राजस्थान की ओर से आभाष श्रीमाली ने 5 विकेट अपने नाम किया।

खेल के अंतिम व चौथे दिन राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत तीसरे दिन के दो विकेट पर 173 रन से आगे शुरू किया। पार्थ 83 और कप्तान तोशित ने 52 रन से आगे खेलना शुरू किया। पार्थ और तोशित के बीच 253 रन की बड़ी धैयपूर्ण साझेदारी हुई। इसके बाद मोहित भगतानी और पार्थ यादव के बीच 86 रन की साझेदारी हुई।

चौथे दिन बिहार को पहली सफलता आदित्य राज को मिली। आदित्य राज ने तोशित को आउट किया। तोशित के आउट के बाद मोहित भागतानी ने भी पार्थ का साथ दिया। मोहित अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे जिसे सुमन ने बोल्ड आउट कर 41 रन के योग पर पवेलियन भेजा। इसके थोड़ी देर बाद अनस को अगस्त्या ने पृथ्वी राज के हाथों कैच करवाया। अनस ने 3 रन बनाये।

राजस्थान के पार्थ ने 441 गेंद में 28 चौका व 1 छक्का के सहारे अपना दोहरा शतक पूरा किया। पार्थ का इस सत्र में यह दूसरा दोहरा शतक है।

बिहार की ओर से आदित्य राज ने 145 रन देकर 3, सुमन कुमार ने 88 रन देकर 1 और अगस्त्या ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये। सुमन कुमार ने इस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किया।

बिहार का अगला मैच महाराष्ट्र से 6 दिसंबर से औरंगाबाद में खेला जायेगा जबकि राजस्थान का अगला मुकाबला असम के खिलाफ जयपुर में खेला जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights