शिवहर, 15 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025–26 के सीनियर डिवीजन (ग्रुप-सी) में आज रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब ने संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराकर अहम जीत दर्ज की। इस मुकाबले में राहुल सर्राफ का हरफनमौला प्रदर्शन निर्णायक रहा उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की टीम 27.3 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अरमान ने 79 गेंदों में 95 रन (16 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी खेली, लेकिन वे शतक से मात्र 5 रन दूर रह गए। अशरफ ने 34 और अंकित राज ने 20 रनों का योगदान दिया।
रॉयल टाइगर्स की गेंदबाजी में राहुल सर्राफ ने 6 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कप्तान धीरज कुमार ने भी बेहतरीन सहयोग करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल टाइगर्स की टीम ने 27.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सचिन ने नाबाद 58 रन बनाए, जबकि टुनटुन कुमार ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं आर्यन बरनाला ने मात्र 17 गेंदों में 41 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर जीत को आसान बना दिया।
संत प्रेम भिक्षु की ओर से वाशिफ और अंकित राज ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
16 जनवरी का मुकाबला
ग्रुप-सी का अगला मुकाबला कल रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब और नटराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।