गोपालगंज। थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के सचिव सह स्मार्ट मूव अकादमी के चेयरमैन राहुल सिन्हा को थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है।
गोपालगंज जिला के पंचदेवरी ब्लॉक स्थित स्मार्ट मूव अकादमी थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज और शाइनिंग सोल्स (ट्रस्ट) की मेजबानी में चल रही 44वीं सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) थ्रोबॉल चैंपियनशिप 2023 के दौरान थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें राहुल सिन्हा को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद के लिए मनोयन किया गया। इस चुनाव में नरेश मान को महासचिव, कमल गोस्वामी को चेयरमैन बनाया गया है।
राहुल सिन्हा ने अपने मनोयन पर कहा कि अब हमारी जिम्मेवारी बढ़ गई है। उन्होंने थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया समेत सभी राज्य संघों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने जो जिम्मेवारी सौंपी है मैं उसका पूरा निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मुझे नहीं मिला है बल्कि यह गोपालगंज और बिहार का सम्मान है।
राहुल सिन्हा को उपाध्यक्ष बनने पर थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, संतोष तिवारी, राधेश्याम तिवारी समेत स्मार्ट मूव अकादमी के तमाम शिक्षक गण व अन्य ने बधाई व शुभकामना दी है।