पटना, 19 मई। पटना एम्स से सटे नहरपुरा स्थित बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में आयोजित होने वाले राहुल शर्मा मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अबतक 11 टीमों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
लाइट की होगी उत्तम व्यवस्था
यह जानकारी देते हुए एकेडमी के मैनेजर प्रेम शर्मा ने बताया कि ग्राउंड पर अभी लाइट का काम चल रहा है। लाइट का पूरा इंतजाम हो जाने के बाद उसका ट्रायल होगा और उसके बाद मैच की तिथि की घोषणा की जायेगी।
इन टीमों ने की भाग लेने की पुष्टि
इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नालंदा क्रिकेट क्लब (नालंदा), वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी (पटना), जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी (पटना), लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी (पटना), वाईवीसीसी (गया), आर स्टार क्लब (पटना सिटी), बीआईओसी (पटना), एलपीएस क्रिकेट एकेडमी (जगदीशपुर), मगध पैंथर क्रिकेट क्लब (गया), टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी (गोपालगंज), नालंदा क्रिकेट एकेडमी (नालंदा) ने पुष्टि कर दी है।
सफेद गेंद और रंगीन ड्रेस
टूर्नामेंट के मैच सफेद गेंद से रंगीन ड्रेस में खेला जायेगा। मैच 30-30 ओवरों का खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
विजेता टीम को 21 हजार रुपए
विजेता टीम को 21000 और उपविजेता टीम को 11000 रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत ढेरों कई व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे।
बाहरी टीम को रहने की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था दी जायेगी। मात्र 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी। प्रत्येक टीमों को कम से कम तीन मैच खेलने को मिलेंगे। मुकाबले डे-नाइट में खेला जायेगा। ग्राउंड को पूरा दुधिया रौशनी में नहाया जा रहा है। लाइट की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मैचों का सफल संचालन पैनल अंपायरों के द्वारा किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 74888 87877 पर संपर्क कर सकते हैं।
कौन थे राहुल शर्मा
राहुल शर्मा बिहार के अच्छे क्रिकेटर थे। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया था। पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में उनका असामायिक निधन हो गया है।



