बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बेगूसराय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 125 रन से हराया। राहुल दीवाना (73 रन 3 विकेट ) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की तरफ से राहुल दीवाना ने 73, आदित्य ने 56 जबकि आयुष ने 51 रन बनाए। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 38.2 ओवर 289 रन बनाने में सफल रही। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से रितेश भारती ने 4 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम ने आयुष और शिवम के 25-25 रन की बदौलत 37.2 ओवर में 164 रन पर सिमट गयी। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से मोकर्रम और राहुल दीवाना ने 3-3 विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच राहुल दीवाना को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राजनयन द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।