पूर्णिया। बिहार क्रिकेट संघ (Bihar Cricket Association) के तत्वावधान में आगामी नौ दिसंबर से शुरू होने वाले BCA INTER DISTRICT T-20 CRICKET TOURNAMENT में भाग लेने वाली पूर्णिया जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान शिशिर साकेत को सौंपी गई है।
टीम इस प्रकार है
शिशिर साकेत (कप्तान), विजय भारती, अभिषेक कुमार बाबू, अमित कुमार, मोनू प्रसाद, सरवन निगरोध, आकिब रजा, अभिषेक कुमार चौधरी (उपकप्तान), रितिक कुमार, राज सिंह नवीन, सैफ खान, सकलैन मुश्ताक, राहुल सिंह, अमन स्वरुप, रोहन सिंह। सुरक्षित खिलाड़ी-आनंद भारती, नितिन कुमार, सत्यम सिंह, राजीव कुमार झा, अनुज मध्यान। टीम मैनेजर-सरजील असर, कोच-विजय कुमार, फीजियो : डॉ क्षितीज कुमार पांडेय।






