पूर्णिया, 19 जनवरी। 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र कप कैरम बोर्ड प्रतियोगिता के 50+आयु वर्ग प्रतियोगिता में मो एजाज अहमद ने कड़े मुकाबले में एस एस प्रसाद “पिंटू” को 29 -26 से हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
50+ आयु वर्ग में सैयद जमाल हुसैन बनाम एस एस प्रसाद “पिंटू” के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबला में जगह पक्का करने के लिए एस एस प्रसाद “पिंटू” को भारी अंतर से सैयद जमाल हुसैन साहब को हराना होगा।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि गणतंत्र कप कैरमबोर्ड प्रतियोगिता में बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक से बढ़कर एक कैरमबोर्ड के जिनियस खिलाड़ियों का खेल देखने को मिल रहा है।
खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की उत्साह देखने लायक है।
50+ आयु वर्ग मुकाबला देखने के लिए काफी संख्या में वरिष्ठ खेल प्रेमी गण एवं खेल शुभचिंतक और खिलाड़ी प्रेमी गण आ रहें हैं। और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहें हैं।
20/01/2024 :-
अंडर 14 बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला
मो अरशद एजाज बनाम डेनियल के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
21/01/2024:- जेबा एजाज बनाम विजेता अंडर 14 बालक वर्ग के बीच।
26/01/2024 को ओपन टू ऑल ग्रुप एवं 50+ आयु वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
मैच रेफरी की भूमिका मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन एवं मो नैयर अली निभा रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, अभिभावक व खेल प्रेमी एम एच रहमान साहब, एस एस चटर्जी “नुटू दा” अब्बू आलम, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री, जितेन्द्र कुमार सिन्हा”गोपी”, मो तौहिद अहमद, डा सज्जाद दानिश, डा मुगेश, आरज़ू, अजय कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी के साथ – साथ बड़ी संख्या संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।