27 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ आयोजित करेगी प्रीमियर लीग, जानें उसके बारे में

पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी की बैठक पिछले दिनों हुई जिसमें पूर्णिया प्रीमियर लीग कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में हुए निर्णय यह हैं-
1. 25 दिसंबर तक जो फ्रेंचाइजी टीम लेना चाहती है वह निवेदन कर सकती है। (सिर्फ 8 टीमें हिस्सा ले सकती है।)
2. 25 दिसंबर जो पूर्णिया के लोकल खिलाड़ी पूर्णिया प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं वह अपनी सहमति पत्र 25 दिसंबर 2019 तक ही दे सकते हैं। (40वीं पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में निबंधित खिलाड़ी ही पूर्णिया प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं।)
3. 29 दिसंबर को पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के लोकल खिलाड़ियों की नीलामी/ बोली लगाई जाएगी।
4. पूर्णिया प्रीमियर लीग में प्लेइंग इलेवन में 6 पूर्णिया लोकल खिलाड़ी एवं 5 बाहर के खिलाड़ी रखे जाने पर निर्णय लिया गया है।

यह होगी पुरस्कार राशि
विजेता- रुपए1,50,000 और ट्रॉफी
उपविजेता-रुपए 75000 और ट्रॉफी
तीसरा स्थान-रुपए 25000 और ट्रॉफी
मैन ऑफ द टूर्नामेंट-रुपए 7500 और ट्रॉफी
बेस्ट बल्लेबाज-रुपए 5000 और ट्रॉफी
बेस्ट गेंदबाज-रुपए 5000 और ट्रॉफी
अनुशासित टीम-रुपए 11000 और ट्रॉफी
मैन ऑफ द मैच/ मैच-रुपए 1000 और ट्रॉफी/ गिफ्ट।
पूर्णिया प्रीमियर लीग से संबंधित किसी तरह की जानकारी विमल मुकेश एवं जितेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गोपी जी से ले सकते हैं।

संपर्क नंबर:
विमल मुकेश 8271455543,
गोपी जी 7979965689.

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights