पूर्णिया। शहर के डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41वीं सीनियर जिला क्रिकेट लीग का 37वां मैच मधुबनी मास्टर स्पोर्ट्स क्लब ( रेड ) बनाम रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड ) के बीच खेला गया जिसमें रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) छह विकेट से जीता
मधुबनी मास्टर क्रिकेट क्लब (रेड) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधुबनी मास्टर (रेड) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए। मधुबनी मास्टर (रेड) के बल्लेबाज जयदीप ने 34 रन, मोनू प्रसाद ने 25 रन, इरशाद आलम ने 28 रन बनाए। रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) के गेंदबाज अनुरंजन ने 5.1 ओवर में 22 रन देकर 04 विकेट, अमर ने 05 ओवर मै 38 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।
152 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) की टीम 24.3 ओवर में 05 विकेट खो कर 156 रन बना लिये। रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) के शैलेश ने 66 रन एवं अक्षय ने 38 रन बनाए। मधुबनी मास्टर (रेड) की तरफ से सत्यम ने 5.3 ओवर में 34 रन देकर 02 विकेट, निशांत सहाय ने 04 ओवर में 23 रन देकर 01 विकेट लिया। रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) ने इस मैच को 6 विकेट से जीता।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) के गेंदबाज अनुरंजन को दिया गया। इस मैच के निर्णायक जिला पैनल अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं स्टेट पैनल अंपायर नय्यर अली एवं स्कोरर विकल्प कुमार थे।
मैच के दौरान उपस्थित होकर संघ के अध्यक्ष समी अहमद, सचिव गौतम चौधरी, संयुक्त सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष डॉ पी के सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, सरजील अशर, अभिषेक ठाकुर,विजय कुमार,सहादत हुसैन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
कल का मैच सीनियर डिवीजन
मधुबनी मास्टर स्पोर्ट्स क्लब (रेड) बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए)