पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40वीं जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में एसआरडीएवी ने एनसीसी को 123 रनों से पराजित कर दो अंक हासिल किए ।
एसआरडीएवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। एसआरडीएवी के नील में इस लीग में पहली सेंचुरी बनायी और नाबाद113 रन बनाकर नॉट आउट रहे। निशांत ने 77 रन बनाए। अक्षय ने 2 ओवर 16 रन देकर 1 एवं शाहबाज ने 7 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट हासिल की है।
जवाब में एनसीसी की टीम महज 23.3 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अजीत ने 36 रन, शाहबाद ने 34 रन एवं आकिब ने 21 रन बनाए। प्रियांशु ने 7 ओवर में 22 रन देकर 5, अमन ने 4 ओवर में 42 रन 2 एवं अमरनाथ ने 2.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच एसआरडीएवी के नील बने। इस मैच के निर्णायक विमल मुकेश एवं राजीव झा थे एवं स्कोरर विकल्प कुमार थे।
इस मैच के मौके पर संघ के चेयरमैन राजेश बैठा, सदस्य अंबुज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, उदय कांत ठाकुर, वार्ड पार्षद अर्जुन सिंह, राजू सिंह, राज कमल सिंह, सर जी असर, प्रेम प्रकाश ,मंटू दा इत्यादि खेल प्रेमी मौजूद थे ।
20