पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में चीजल फिटनेस और ब्रह्मोस बॉम्बर्स ने जीत हासिल की।
चीजल फिटनेस बनाम किंग्स xi स्पार्क
टॉस जीत कर चीजल फिटनेस ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स xi स्पार्क ने 20 ओवर में 07 विकेट खो कर 169 रन बनाये। विजय भारती ने 43 गेंद में 77 रन, सकलैन मुश्ताक ने 20 गेंद में 33 रन, रन बनाये।
चीजल फिटनेस के स्वेत सिंह ने 03 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट, अमर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 03 विकेट लिया। जवाव में चीजल फिटनेस ने 173 रन 05 विकेट पर 18 ओवर बनाये और मैच अपने नाम कर लिया।
आकिब रजा ने 50 गेंद में 74 रन, रुपेश ने 16 गेंद नाबाद 38 रन बनाये।
किंग्स xi स्पार्क की ओर से सकलैन मुश्ताक ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाये। चीजल फिटनेस के आकिब रजा मैन ऑफ द मैच बने। मैच के निर्णायक नय्यर अली, राघव ठाकुर और डिजिटल स्कोरर मोनू प्रसाद थे।
ब्रह्मोस बॉम्बेर्स बनाम हिमालियन हेरिकेन्स
टॉस हिमालियन हेरिकेन्स ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ब्रह्मोस बांबर्स ने 265 रन 08 विकेट खोकर बनाये। शंकर बर्मन ने 37 गेंद में 93, नितिन बिट्टू ने 14 गेंद में 42 रन, शेखर ने 11 गेंद में 38 रन बनाये।
हिमालयन हेरिकेन्स की तरफ से गौरव आनंद ने 03 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट, अमित ने 04 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में हिमालयन हेरिकेन्स की टीम 18.4 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट हो गई। अमित ने 26 गेंद में 54 रन, अभिषेक बाबू ने 12 गेंद में 29 रन बनाये। ब्रह्मोस बॉम्बेर्स की तरफ से समीर दत्ता 04 ओवर में 44 रन देकर 03 विकेट, अनिमेष शर्मा 04 ओवर में 12 रन 03 विकेट चटकाये। मैन ऑफ़ द मैच शंकर बर्मन (ब्रह्मोस बॉम्बर्स) बने। मैच के निर्णायक विमल मुकेश, सुधांशु प्रसाद और स्कोरर विकल्प कुमार रहे।
कल का पहला मैच
चीजल फिटनेस (महिला) बनाम ब्रह्मोस बॉम्बेर्स (महिला)
दूसरा मैच पूर्णिया चैलेंजर लीग (पुरुष )डिजायर सुपर किंग्स बनाम ब्रह्मोस बॉम्बेर्स