पूर्णिया, 2 मई। स्थानीय ग्रीन वैली, गुलाबबाग में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैच में अभिषेक बाबू के शानदार 94 और नितिन साह के 56 रन और गेंदबाजों के शानदार खेल की बदौलत पूर्णिया ने कटिहार को 7 रन से हराया।
टॉस जीत कर पूर्णिया के कप्तान सुफियान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया ने 50 ओवर में 07 विकेट खो कर 264 रन बनाये। पूर्णिया के नितीन साह ने 65 गेंदों में 08 चौका एवं 01 छक्के की मदद 56 रन, अभिषेक बाबू ने शानदार 104 गेंद में 05 चौका व 05 छक्के की मदद 94 रन, अभिषेक ने 33 रन, सुफियान ने 23 रन एवं शिशिर शाकेत ने 29 रन बनाये। कटिहार की तरफ से आयुष कुमार ने 07 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट, हर्ष नंदा ने 07 ओवर में 29 रन देकर 02 विकेट, पीटर मरांडी ने 08 ओवर में 41 रन देकर 02 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 50 ओवर में 09 विकेट खो कर 257 रन ही बना सकी। कटिहार की तरफ से अश्विनी ने 75 गेंद में 09 चौके की मदद से 69 रन, कप्तान सूरज ने 52 गेंद में 01 चौके व 02 छक्के की मदद 41 रन एवं हज़रत अली ने 36 गेंद में 34 रन, सुजीत कुमार ने 46 गेंद की मदद से नाबाद 33 रन बनाया।
पूर्णिया की तरफ से वाचस्पति ने 07 ओवर में 38 रन देकर 02 विकेट आमिर मसूद ने 09 ओवर में 45 रन देकर 02 विकेट, शिशिर शाकेत ने 08 ओवर में 36 रन देकर 02 विकेट हासिल किये।
मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं मनोहर कुमार कुमार (खगड़िया), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे। इस मौके पर संघ के सचिव जयंत कुमार, अवनीश सिंह, रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा, अभिषेक ठाकुर, विमल मुकेश, मनीष झा, राघव ठाकुर, इश्तियाक अहमद, विकास कुमार मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्णिया : 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन, नितिन साह 56,शिशिर साकेत 29,अभिषेक कुमार बाबू 94, अभिषेक चौधरी 33, सुफियान 23,अतिरिक्त 18, आयुष कुमार 2/24, हर्ष नंदा 2/51, मोहम्मद अमन खान 1/33, पीटर मराडी 2/41
कटिहार : 50 ओवर में 9 विकेट पर 257 रन, अश्विनी कुमार 69, मयंक पम्मानी 24, सूरज कुमार 41, अभिषेक कुमार 18, हजरत अली 34, सुजीत कुमार नाबाद 33, अतिरिक्त 15, वाचस्पति 2/38, आमिर मसूद 2/45, शिशिर साकेत 2/36