पूर्णिया, 25 जनवरी। पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए पूरी तरह यादगार बन गया। खिताबी मुकाबले में पीडीसीए और पीडीसीसीबी के बीच खेला गया मैच आखिरी ओवर तक रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें पीडीसीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
पीडीसीसीबी की पारी 151 रनों पर सिमटी
टॉस जीतकर पीडीसीसीबी के कप्तान रोशन सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनकी टीम 28.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। मनोज ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि जियाउल हक (32), सूरज सुधांशु (28), समीर दत्ता (13) और अनिमेष शर्मा (10) ने उपयोगी योगदान दिया। पीडीसीए की ओर से आकिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। भास्कर दुबे और हमजा आरफीन को 2-2 विकेट मिले, जबकि अमीर मसूद ने 1 विकेट हासिल किया।
खराब शुरुआत के बाद पीडीसीए की दमदार वापसी
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीए की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज आकिब मंजर (4) और नितिन (8) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद भास्कर दुबे (22) और रितेश यादव (54) ने पारी को संभालते हुए टीम को मजबूती दी।
सरमन निग्रोध की कप्तानी पारी से जीता खिताब
भास्कर दुबे के आउट होने के बाद कप्तान सरमन निग्रोध ने मोर्चा संभाला और 59 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
सरमन ने विजयी छक्का लगाकर न सिर्फ मैच खत्म किया, बल्कि पीडीसीए को पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन भी बना दिया।
आकिब बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट
फाइनल मुकाबले सहित पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए पीडीसीए के आकिब को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया।
पुरस्कार वितरण समारोह
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी रविशंकर झा ने विजेता टीम पीडीसीए को ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता पीडीसीसीबी टीम को नारी शक्ति संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अजीत सिंह, मनोज सिंह, एम.एच. रहमान, आनंद फाउंडेशन के फाउंडर प्रीतम, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, गौतम वर्मा, डॉ. ब्यूटी, भवानीपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक कुमार सुमन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मैच के सफल आयोजन में अंपायर विमल मुकेश और राघव ठाकुर, स्कोरर राहुल तथा कमेंटेटर राजन आनंद, हामिद राजा और भाग्यश्री की भूमिका सराहनीय रही।