पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पूर्णिया चैंपियंस लीग में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर में डिजायर सुपर किंग्स ने ब्रह्मोस बॉम्बर्स को तीन विकेट से हराया। फाइनल मुकाबला चीजल फिटनेस गियर्स बनाम डिजायर सुपर किंग्स खेला जायेगा।
टॉस जीतकर डिजायर सुपर किंग्स ने गेंदबाजी लिया। ब्रह्मोस बॉम्बर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 157 रन बनाये। सरोज मुर्मू ने 37 गेंदों में दो चौकों और एक छक्का की मदद से 41 रन, समीर दत्ता ने 40 गेंदों में पांच चौकों व एक छक्का की मदद से 43 रन रन बनाये।
डिजायर सुपर किंग्स की ओर से मनोज ने 03 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट, राज सिंह नवीन ने 04 ओवर में 23 रन दकेर 01 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर सुपर किंग्स की टीम ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। डिजायर सुपर किंग्स की ओर से सोनू ने 28 गेंदों में चार चौकों व पांच छक्कों की मदद से 60 रन, सूरज सुंधाशु ने 32 गेंदों में 38, इरशाद आलम ने 21 रन बनाये।
ब्रह्मोस बॉम्बर्स की ओर से अमन स्वरूप ने 4 ओवर में 30 रन देकर 02 विकेट, चेतन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया। मेन ऑफ़ द मैच सोनू यादव (डिजायर सुपर किंग्स ) रहे। मैच के निर्णायक विमल मुकेश, सुधांशु पिंटू, डिजिटल स्कोरर मोनू प्रसाद थे।