जहानाबाद, 30 मार्च। स्थानीय गांधी मैदान में रविवार यानी 30 मार्च को संपन्न 46वीं नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब पंजाब ने जीता। बिहार को उपविजेता ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा। दिल्ली और जम्मू कश्मीर को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी दी गई। फाइनल मुकाबले में पंजाब ने बिहार को 30-28 से पराजित किया।
आखिरी दिन रविवार के प्रातः कालीन सत्र में सेमीफाइनल मैच संपन्न हुआ। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवं जहानाबाद जिला संघ द्वारा आयोजित मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने वाले अतिथियों में अरिस्टो के एमडी भोला बाबू, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, फेडरेशन के तकनीकी समिति के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा, दिल्ली हैंडबॉल संघ के महासचिव शिवाजी, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आयोजन अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, निरंजन केशव प्रिंस, जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार एवं आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य ने मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों एवं मैच रेफरी, आयोजन समिति के सदस्यों को मुख्य अतिथि भोला बाबू ने ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया।