बेंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के पहले दिन दबंग दिल्ली, बेंगलुरु वुल्स और यूपी योद्धा ने जीत हासिल की।
पहला मैच दबंग दिल्ली केसी और यू मुंबा के बीच खेला गया। कप्तान नवीन कुमार के 13 अंक की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने शुक्रवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के नौंवे सत्र के शुरुआती मैच में यू मुम्बा को 41-27 से शिकस्त दी। दिल्ली की टीम ने पहले हाफ में 19-10 से बढ़त बनायी हुई थी। दिल्ली की टीम ने नवीन की बदौलत रेड अंक जुटाना जारी रखा और अंत में जीत हासिल की।
दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और तेलगु टाइटंस के बीच खेला गया। बेंगलुरु बुल्स ने तेलगु टाइटंस को 34-29 से पराजित किया। पहले हाफ में दोनों टीमें 17-17 की बराबरी पर थी। पहले हाफ में बेंगलुरु वुल्स ने रेड से 9, टैकल से पांच, ऑल आउट से 2 और अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किये। तेलगु टाइटंस ने पहले हाफ में रेड से 10, टैकल से 4, ऑल आउट से 2 और अतिरिक्त से 1 अंक बनाये।
दूसरे में बेंगलुरु वु्ल्स ने कुल 17 जबकि तेलगु टाइटंस ने 12 अंक हासिल किये। रेड से 6, टैकल से 7, ऑल आउट से 2 और अतिरिक्त 2 अंक दूसरे हाफ में बेंगलुरु वुल्स को मिले जबकि तेलगु टाइटंस को रेड से 8,टैकल से 3 और अतिरिक्त से 1 अंक मिले।
बेंगलुरु वुल्स की ओर से विकास खंडोला ने 5, महेंद्र सिंह ने 4, भारत ने 5, नीरज नरवाल ने 7, सौर नंदाल ने 4, अमन ने 1 और नरिंदर होड्डा ने 1 अंक हासिल किये। तेलगु टाइटंस की ओर से विनय ने 7, सुरजीत सिंह ने 1, परवेश वैंसवाल ने 3, सिद्धार्थ देसाई ने चार, रविंदर पहल ने 1, विशाल भारद्वाज ने 2, रजनीश ने 7 अंक हासिल किये।
तीसरे मैच में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से पराजित किया। यूपी की ओर से प्रदीप नरवाल ने 7, आशु सिंह ने 4, शुभम कुमार ने 3, सुरेंद्र गिल ने 9, रोहित तोमर ने 3, नितेश कुमार ने 2, सुमित ने 2 अंक बनाये।
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से भवानी राजपूत ने 4, देवांग ने 1, अंकुश ने 3, वी अजीथ ने 4, राहुल चौधरी ने 1, अभिषेक केएस ने 4, सुनील कुमार ने 2, अर्जुन देसाई ने 8 अंक हासिल किये।