बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के मुकाबले में श्री कृष्ण नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने गढ़पुरा को 5 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम है निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से पंकज ने 49 और संदीप कुमार ने 38 रनों का योगदान दिया। श्री कृष्ण नगर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु ने तीन, अभिषेक और सौरभ ने एक-एक विकेट झटके।
जवाब में श्री कृष्ण नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को 29वें ओवर में प्राप्त कर लिया। श्रीकृष्ण सिंह नगर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन प्रतीक ने 40 और अभिषेक ने 38 रनों का योगदान दिया। गढ़पुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिराज दत्त और मनीष ने एक-एक विकेट झटके। शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का खिताब बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन के द्वारा प्रियांशु को दिया गया।
जिला अंडर 19 लीग के दूसरे मुकाबले में बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने तेघड़ा को 4 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघरा की टीम निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 27.5 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तेघरा की ओर से सर्वाधिक रन विश्वजीत ने 64 और अंकित ने 45 रन का योगदान दिया, बरौनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने 4 विकेट और अनवारूल और सनी ने 2-2 विकेट झटके दुसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की लक्ष्य को 27 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया बरौनी की ओर से सर्वाधिक रन आलोक ने 31 और सनी ने 25 रन बनाएं तेघरा की ओर से सर्वाधिक विकेट अंकित ने 4विकेट और मानव ने 3 विकेट झटके शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैंने द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा दिया गया।





