पटना। राजधानी से सटे बिहटा में चल रही 25वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रिंस क्रिकेट एकेडमी, छपरा ने बिहटा को 6 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
बिहटा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 28.1 ओवर में 176 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में प्रिंस क्रिकेट एकेडमी छपरा ने यह लक्ष्य 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें हिमांशु ने शानदार शतक लगाया।
स्कोर :
बिहटा : 176/10, नंदन 62 रन (60 गेंद, 2X6, 8X4), उत्कर्ष आनंद 50 रन (41 गेंद, 5X6, 1X4) अनूप 2/23, प्रशांत 2/30
छपरा : चार विकेट पर 177 रन हिमांशु नाबाद 112 रन (58गेंद, 7X6, 15X4) लव सिंह 2/30
मैन ऑफ द मैच : हिमांशु
कल का मैच : कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम Y.C.C पटना