पूर्णिया। अध्यक्ष इलेवन ने सचिव XI को दस विकेट से हरा कर पूर्णिया क्रिकेट विकास कप पर अपना कब्जा जमा लिया।अध्यक्ष एकादश के अमन स्वरूप को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सोनू यादव के द्वारा दिया गया। अध्यक्ष एकादश के श्रवण निरोगध को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार ज्ञान वर्धन के द्वारा दिया गया। पूर्णिया क्रिकेट विकास कप के विजेता टीम अध्यक्ष एकादश को पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सम्मानित सदस्य एवं पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से कप प्रदान किया गया।

पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सचिव एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर मात्र 60 रन बनाए। सचिव एकादश के बल्लेबाज अनिमेष ने 10 रन एवं रितिक ने 10 रन बनाए। अध्यक्ष एकादश के गेंदबाज अमन ने 5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, राहुल ने 6 ओवर में 12 रन कर 3 विकेट और हर्षित ने 5 ओवर 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अध्यक्ष एकादश की टीम ने महज 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बनाए। अध्यक्ष एकादश के बल्लेबाज सरवन निगरोध ने 22 रन बनाए और रिटायर हर्ट हो गए। आशीष ने नाबाद 17 रन बनाए एवं अभिषेक बाबू ने नाबाद 11 रन बनाए। सचिव एकादश के किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।






